दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने इस वजह से स्थगित किया भारत दौरा, साल के अंत तक आने की उम्मीद - Elon Musk postpones India visit - ELON MUSK POSTPONES INDIA VISIT

Elon Musk postpones India visit : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दो दिवसीय भारत यात्रा स्थगित हो गई है. एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर...

Elon Musk says India visit delayed due to Tesla obligations, looking forward to coming later this yr
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने इस वजह से स्थगित किया भारत दौरा, इस साल के अंत तक आने की उम्मीद

By PTI

Published : Apr 20, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 12:12 PM IST

नई दिल्ली : टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने भारत की अपनी नियोजित यात्रा स्थगित कर दी है. मस्क ने शनिवार को पुष्टि की कि टेस्ला के महत्वपूर्ण तिमाही नतीजों के बीच वह इस महीने भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे. हो सकता है इस साल के अंत में वो भारत आएं. बता दें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे. इस दौरान वह भारत के बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा करने वाले थे.

एक्स पर एक पोस्ट में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला को लेकर कई दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी. मस्क ने कहा की लेकिन मैं इस साल के अंत में आने के लिए बहुत उत्सुक हूं.

पिछले हफ्ते, अरबपति एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं. स्पेसएक्स के सीईओ अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय अंतरिक्ष कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलने वाले थे. बता दें, पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है, साथ ही विश्वास जताया कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी.

उनकी प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वह इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के लिए अपने सैटकॉम उद्यम स्टारलिंक के साथ देश में दुकान स्थापित करने की योजना की घोषणा करेंगे. यह भी उम्मीद की जा रही थी कि मस्क टेस्ला के लिए भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना की घोषणा करेंगे और इसके लिए अरबों डॉलर का निवेश करेंगे और जल्द से जल्द भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए आगे बढ़ने का रास्ता तलाशेंगे.

सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं, वह अपने सैटेलाइट इंटरनेट बिजनेस स्टारलिंक के लिए भी भारतीय बाजार पर नजर रख रहे हैं, जिसके लिए नियामक मंजूरी का इंतजार है.

बता दें, मस्क ने हाल ही में टेस्ला की तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत या लगभग 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. टेस्ला में छंटनी से कुछ विभागों के 20 प्रतिशत तक कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए. यह निर्णय मुख्य रूप से "खराब वित्तीय प्रदर्शन के कारण था.

टेस्ला के दो हाई-प्रोफाइल अधिकारी - रोहन पटेल और ड्रू बैगलिनो ने भी कंपनी छोड़ दी है. टेस्ला ने लगभग 25,000 डॉलर में कम लागत वाली ईवी विकसित करने की योजना भी फिलहाल स्थगित कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 20, 2024, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details