दिल्ली

delhi

एलन मस्क आ रहे हैं भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें देश को क्या देंगे सौगात - Elon Musk India visit

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 11:00 AM IST

Elon Musk India visit- टेक टाइकून और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे आने वाले है. इस दौरान मस्क भारत में टेस्ला को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकते है. वहीं, एलन मस्क और पीएम मोदी की 22 अप्रैल को मुलाकात होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

Elon Musk India visit
एलन मस्क आ रहे हैं भारत

नई दिल्ली:टेक टाइकून एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान मस्क भारत में बड़े निवेश की घोषणाएं कर सकते है. वहीं, बताया जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की 22 अप्रैल को मुलाकात होने की संभावना है, जिसके बाद कंपनी के भारत में प्रवेश की घोषणा की जाएगी.

  • टेस्ला की भारत में एंट्री
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिककिसी विशिष्ट साइट की घोषणा करने के लिए टेस्ला को आमतौर पर बोर्ड की मंजूरी की आवश्यकता होती है, जो बाद में ही हो सकती है. फिलहाल, मस्क ईवी नीति का स्वागत कर सकते हैं और कह सकते हैं कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में आने के लिए उत्सुक हैं.
  • एलन मस्क ने अपने भारत दौरे पर अब तक क्या कहा है?
    अपनी भारत यात्रा पर टेस्ला के सीईओ ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं!
  • एलन मस्क-पीएम मोदी की मुलाकात
    एलन मस्क कथित तौर पर 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे और 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
  • स्पेस स्टार्टअप्स से मिलेंगे एलन मस्क?
    एलन मस्क स्काईरूट एयरोस्पेस, अग्निकुल कॉसमॉस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस और ध्रुव स्पेस सहित भारतीय अंतरिक्ष कंपनियों के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं.
  • स्टारलिंक अनाउंसमेंट के बारे में क्या?
    एलन मस्क यात्रा के दौरान स्टारलिंक सेवाओं की घोषणा कर सकते हैं. स्टारलिंक ने 2021 में भारत में एक पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट स्थापित की, लेकिन अपनी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details