दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने बढाए कोच, आराम से बैठकर कीजिए सफर - Diwali Chhath puja special trains
Diwali, Chhath puja special trains- दिवाली और छठ के त्योहार पर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है. आने वाले त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस त्यौहारी सीजन में छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है. बता दें कि 2024-25 में, आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. इनसे पूजा की भीड़ के दौरान 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2023-24 में त्यौहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर वैष्णव अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत तब बना जब प्रधानमंत्री को रेलवे इंजीनियरों पर भरोसा था. वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत और इसके संस्करण 1, 2, 3, नमो भारत ट्रेन के नए प्रकार और वंदे भारत स्लीपर सभी का निर्माण शुरू हुआ. रेल मंत्री ने कहा कि पहले ये चीजें विदेशों से आयात की जाती थीं.
बता दें कि 16 सितंबर को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली वंदे मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई – जिसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल रखा जाएगा.
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि यह ट्रेन भुज और अहमदाबाद के बीच मार्ग पर 11 स्टेशनों को कवर करती है. भुज से गांधीधाम तक गैर-एसी बस का किराया 110 रुपये है, जबकि एसी बस का किराया समान दूरी के लिए 140 रुपये है. हालांकि, इस ट्रेन के माध्यम से यह यात्रा 75 रुपये में की जा सकती है, जो सस्ती है.