दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होली से पहले करोड़ों कर्मियों को DA बढ़ोत्तरी पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इतनी बढ़ेगी सैलरी - DA HIKE

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में संशोधन की घोषणा अगले महीने होने वाली है.

DA hike
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 11:47 AM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार हर साल दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन करती है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करती है. यह बढ़ोतरी हर साल जनवरी/जुलाई से की जाती है. इसकी घोषणा मार्च और अक्टूबर के आसपास की जाती है.

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिल रहा है. अब अगली बढ़ोतरी होनी है, जिसकी दर श्रम मंत्रालय द्वारा जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगी. उम्मीद है कि DA में फिर से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसका ऐलान होली से पहले होने वाली कैबिनेट में कभी भी किया जा सकता है.

मार्च में DA बढ़ोतरी तय!
जुलाई से नवंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो AICPI इंडेक्स 144.5 और DA स्कोर 55.05 फीसदी पर पहुंच गया है, ऐसे में DA में 3 फीसदी बढ़ोतरी तय है. हालांकि दिसंबर 2024 का डेटा आना अभी बाकी है. इसके बाद फाइनल होगा कि जनवरी 2025 से कितने फीसदी DA बढ़ेगा. चूंकि नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, इसलिए 2 महीने यानी जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की जाएगी. इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

DA बढ़ोतरी पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए% = [(पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत - 115.76)/115.76] x 100

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए डीए की गणना इस तरह की जाती है- डीए% = [(पिछले 3 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत - 126.33)/126.33] x 100

उदाहरण के लिए, जिन कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, उन्हें 3 फीसदी की डीए बढ़ोतरी पर 540 रुपये की वृद्धि मिलेगी और अधिकतम 2,50,000 रुपये वेतन पाने वालों को 7,500 रुपये की वृद्धि मिलेगी.

अगर किसी कर्मचारी को 15,000 रुपये प्रति महीने DA मिल रहा है तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा. यानी उन्हें हर महीने 450 रुपये ज्यादा मिलेंगे. इसका फायदा पेंशनर्स को भी होगा, जिनकी पेंशन 270 रुपये बढ़कर 3,750 रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details