दिल्ली

delhi

क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने वाले हो जाएं सतर्क, जुलाई से नए नियम हो रहे लागू - Credit card payments

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 5:30 PM IST

Credit card payments- जुलाई का महीना शुरू होते ही क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने वालों के लिए बड़े अपडेट आ रहे हैं. 1 जुलाई से कार्ड बिल पेमेंट को लेकर RBI के कुछ नियम लागू होने वाले हैं जिसका सीधा असर असर उन लोगों पर पड़ेगा जो बिल पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड यूज करते है. पढ़ें पूरी खबर...

Credit card payments
(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

नई दिल्ली:जून का महीना खत्म होने में एक सप्ताह बचा है. 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पमेंट भारत बिल पमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस के जरिए किए जाएंगे. इसका मकसद पेमेंट के प्रॉसेस को सुव्यवस्थित करना और इसकी सुरक्षा बढ़ाना है. कुछ प्लेटफॉर्म के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में मुश्किल हो सकती है. इनमें क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क जैसे कुछ प्रमुख फिनटेक शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निर्देश दिए हैं कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए प्रॉसेस की जानी चाहिए.

फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज कुछ प्रमुख फिनटेक हैं. ये सभी आरबीआई के नए रेगुलेशन के बाद प्रभावित होंगे, जो 1 जुलाई से लागू हो रहे है. इसमें क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान को केंद्रितकृत बिलिंग नेटवर्क के माध्यम से रूट करने की आवश्यकता होती है.

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख बैंक, जिन्होंने 50 मिलियन से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. अभी तक बीबीपीएस अनुपालन को सक्षम नहीं किया है. ग्राहक 30 जून के बाद क्रेड और फोनपे जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होंगे, जब तक कि ये बैंक नए नियमों का अनुपालन नहीं करते.

भुगतान के लिए आरबीआई का निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनिवार्य किया है कि सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान 30 जून तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के माध्यम से संसाधित किए जाएं. फोनपे और क्रेड जैसी फिनटेक कंपनियां बीबीपीएस की सदस्य होने के बावजूद, अगर जारीकर्ता बैंक नए नियमों का अनुपालन करने में विफल रहते हैं, तो वे क्रेडिट कार्ड भुगतान को संभालने में असमर्थ होंगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 24, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details