नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों के लिए बिना किसी कोलेटरल के लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी है. यह कदम छोटे और सीमांत किसानों को बढ़ती लागत के बीच सहायता देने के उद्देश्य से उठाया गया है. नए निर्देश में देशभर के बैंकों को प्रति लेंडर 2 लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि लोन के लिए जमानत और मार्जिन आवश्यकताओं को माफ करने का निर्देश दिया गया है.
कृषि मंत्रालय के अनुसार यह निर्णय बढ़ती इनपुट लागत और किसानों के लिए लोन उपलब्धता में सुधार की आवश्यकता के जवाब में लिया गया है. बयान में कहा गया है कि इस उपाय से 86 फीसदी से अधिक किसानों को काफी लाभ होगा जो छोटे और मार्जिनल लैंडलॉर्ड हैं.