नई दिल्ली:निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ने टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की डेटा सेंटर यूनिट, नेक्सट्रा डेटा से अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. भारती एयरटेल की डेटा सेंटर में कार्लाइल का 24 फीसदी हिस्सेदारी है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.
बता दें कि कार्लाइल ने 2020 में लगभग 1,780 करोड़ रुपये में Nxtra में हिस्सेदारी हासिल की थी.
31 मार्च, 2023 तक, नेक्सट्रा डेटा ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और भुवनेश्वर में दो हाइपर-स्केल डेटा सेंटर, 10 एंटरप्राइज-ग्रेड डेटा सेंटर संचालित किए और पूरे भारत में 120 से अधिक एज डेटा सेंटर हैं.
कार्लाइल की एयरटेल डेटा सेंटर व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना तब आई है जब निवेशक डेटा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश के माध्यम से भारत में डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.