नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2025 भाषण बढ़ रही हैं. सीतारमण ने बिहार के लिए बड़ी घोषणा की. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कहा, "हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे."
सीतारमण ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. वित्त वर्ष 2025-26 में 200 सेंटर बनाए जाएंगे.
आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी
उन्होंने कहा कि आईआईटी संस्थानों में क्षमता विकास से आईआईटी पटना को फायदा होगी. उन्होंने कहा कि 10 साल में आईआईटी में छात्रों की संख्या 65,000 से बढ़कर 1.3 लाख हो जाएगी. आईआईटी में 6500 और छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और उनके लिए छात्रावास बनाने में मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आईआईटी पटना में बुनियादी ढांचा बढ़ाया जाएगा.