दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2025: बिहार में बनेगा राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, IITs, मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की घोषणा - BUDGET 2025

Budget 2025: बजट 2025 में घोषणा की गई है कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी.

Budget 2025 National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management in Bihar
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Sansad TV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2025, 11:37 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2025 भाषण बढ़ रही हैं. सीतारमण ने बिहार के लिए बड़ी घोषणा की. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

वित्त मंत्री ने कहा, "हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे."

सीतारमण ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. वित्त वर्ष 2025-26 में 200 सेंटर बनाए जाएंगे.

आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी
उन्होंने कहा कि आईआईटी संस्थानों में क्षमता विकास से आईआईटी पटना को फायदा होगी. उन्होंने कहा कि 10 साल में आईआईटी में छात्रों की संख्या 65,000 से बढ़कर 1.3 लाख हो जाएगी. आईआईटी में 6500 और छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और उनके लिए छात्रावास बनाने में मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आईआईटी पटना में बुनियादी ढांचा बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार फुटवियर और चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा देगी. इस पहल से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन शुरू किया जाएगा. जिसके तहत क्लीन टेक विनिर्माण पर फोकस किया जाएगा.

राष्ट्रीय उत्कृष्ट संस्थानों की होगी स्थापना
साथ ही सीतारमण ने घोषणा की कि मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत कौशल विकास के लिए देश में पांच राष्ट्रीय उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी.

SC/ST महिला उद्यमियों के लिए नई योजना
केंद्र सरकार ने बजट 2025 में एससी/एसटी वर्ग की महिला उद्यमियों के लिए नई योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में दो करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Budget 2025 : वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की, 1.7 करोड़ किसानों को होगा लाभ

Last Updated : Feb 1, 2025, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details