नई दिल्ली:सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बीएसएनएल अपने दो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है. आपको बता दें कि फेस्टिवल ऑफर के तहत फ्री इंटरनेट दिया जा रहा है. बीएसएनएल के इन दोनों प्लान की कीमत 500 रुपये से भी कम है.
बीएसएनएल के फेस्टिवल ऑफर की जानकारी बीएसएनएल अपने फाइबर बेसिक नियो और फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है. लेकिन शर्त यह है कि आपको यह प्लान कम से कम 3 महीने के लिए लेना होगा. बीएसएनएल का यह फेस्टिव ऑफर 31 दिसंबर तक वैध है. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले इन प्लान से रिचार्ज कराना होगा.
बीएसएनएल फाइबर बेसिक नियो प्लान में मिलते हैं ये फायदे बीएसएनएल महज 449 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान दे रहा है. इसका नाम फाइबर बेसिक नियो प्लान है. इसमें यूजर्स को 30Mbps की स्पीड के साथ एक महीने के लिए 3.3 TB यानी 3300GB डेटा मिलता है. इसका मतलब है कि आपको रोजाना 100GB से ज्यादा डेटा मिलेगा. पूरा 3300GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 4Mbps रह जाती है. इसके साथ ही प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का भी फायदा दिया जाता है. अगर आप इस प्लान से 3 महीने तक रिचार्ज करते हैं तो आपको 50 रुपये की छूट भी मिलेगी.
बीएसएनएल फाइबर बेसिक 499 रुपये प्लान के फायदे बीएसएनएल के 499 रुपये वाले प्लान को फाइबर बेसिक के नाम से भी जाना जाता है. इस प्लान में 50 Mbps की डेटा स्पीड मिलती है. इस प्लान में 3.3 TB तक डेटा या 3300 GB मासिक डेटा इस्तेमाल की सुविधा मिलती है. FUP पूरा होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 4Mbps हो जाएगी. इस प्लान में यूजर्स को भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है. इसके साथ ही अगर आप 3 महीने तक इस प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको 100 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. लेकिन यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक ही वैध है.