नई दिल्ली:एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड, जो कि बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. बीएसई ने तीन सूचकांकों को लॉन्च किया है. इनके नाम बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65: 35, बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी, बीएसई पावर और एनर्जी इंडेक्स हैं.
- बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35 इंडेक्स एक रणनीतिक इंडेक्स है जिसमें बीएसई सेंसेक्स और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 दोनों के कांस्टीट्यूट 65:35 के अनुपात में शामिल हैं.
- इंडेक्स 60 कांस्टीट्यूट से बना है, जो सामूहिक रूप से भारत में सभी सूचीबद्ध संस्थाओं के कुल फ्री फ्लोट मार्केट कैप के 55 फीसदी से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह अनुपात विशेष रूप से पारंपरिक फ्री फ्लोट मार्केट कैप की तुलना में अगले 30 कांस्टीट्यूट को थोड़ा अधिक जोखिम देने के लिए डिजाइन किया गया है.
- बीएसई पावर और एनर्जी थीमैटिक इंडेक्स बीएसई 500 में एनर्जी और यूटिलिटी क्षेत्र की कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखता है.