हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2024 महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. इसके मुताबिक, देश के विभिन्न बैंकों में 10 दिनों की छुट्टियां हैं. इनमें से कुछ राष्ट्रीय छुट्टियां हैं और अन्य क्षेत्रीय छुट्टियां हैं. इसलिए ग्राहकों को इन छुट्टियों को ध्यान में रखना चाहिए और अपनी जरूरतों के हिसाब से अपनी बैंकिंग गतिविधियों की योजना बनानी चाहिए...
जून 2024 में बैंक छुट्टियों की सूची
- 2 जून (रविवार): सभी जगह रविवार की छुट्टी.
- 9 जून (रविवार): सभी जगह रविवार की छुट्टी.
- 10 जून (सोमवार): श्री गुरु अर्जुन देवजी की पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब में बैंकों की छुट्टी.
- 14 जून (शुक्रवार): पाहिली राजा उत्सव के अवसर पर ओडिशा में बैंकों की छुट्टी.
- 15 जून (शनिवार): ओडिशा में राजा संक्रांति; यंग मिज़ो एसोसिएशन दिवस के अवसर पर मिज़ोरम में बैंक बंद हैं.
- 16 जून (रविवार):सभी जगह रविवार की छुट्टी.
- 17 जून (सोमवार): बकरीद/ईद-अल-अधा के मौके पर देशभर के सभी बैंक बंद हैं. (कुछ राज्यों को छोड़कर)
- 21 जून (शुक्रवार): वट सावित्री व्रत के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जून (शनिवार): संत गुरु कबीर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद हैं.
- 30 जून (रविवार): सभी जगह रविवार की छुट्टी.