दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज कई शहरों में बंद है बैंक, जानिए आपके शहर में खुले हैं या नहीं - BANK HOLIDAY TODAY

आज सोमवार 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा को लेकर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday Today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2025, 10:57 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 11:03 AM IST

नई दिल्ली:सोमवार 3 फरवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे. ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यह सवाल है कि क्या सोमवार को सरस्वती पूजा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, सभी राज्यों की बजाय कुछ ही राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

3 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे
अगरतला में सरस्वती पूजा के अवसर पर सोमवार 3 फरवरी को सभी बैंक बंद रहेंगे. यह त्यौहार विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा को समर्पित है, जिसे त्रिपुरा समेत पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. छुट्टी के दिन बैंक बंद रहने पर भी ग्राहक एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक की छुट्टी के दिन काम कर सकते हैं.

फरवरी 2025 बैंक हॉलिडे
सभी राष्ट्रीय और स्थानीय त्यौहारों, जयंती, रविवार, हर महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे.

  • 3 फरवरी- अगरतला में सरस्वती पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 फरवरी- चेन्नई में थाईपुसम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 फरवरी- शिमला में संत रविदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी- इंफाल में लोई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी- आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी- अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 3, 2025, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details