मुंबई: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद एफएमसीजी मार्केट में अपना पैठ जमाने के बाद अब सॉफ्टवेयर के फील्ड में उतरने की तैयारी कर रही हैं. अपने इस शुरुआत के लिए कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार है. कथित तौर पर पतंजलि आयुर्वेद ने कर्ज में डूबी IT कंपनी रोल्टा इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुणे स्थित एशडन प्रॉपर्टीज को रोल्टा के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किए जाने के कुछ ही हफ्ते बाद बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने 830 करोड़ रुपये की कैश की पेशकश की है.
बता दें, पतंजलि ने यह पेशकश ऐसे समय पेश किया है, जब पिछले हफ्ते लोन देने वाले बैंकों के द्वारा अश्दान प्रॉपर्टीज को हाईएस्ट बिडर बताया जा चुका है. पतंजलि ने एनसीएलटी की मुंबई बेंच से अपने ऑफर पर विचार करने का आग्रह किया, जिसका अश्दान प्रॉपर्टीज ने विरोध किया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद एनसीएलटी ने इसका फैसला कर्जदाताओं की समिति के ऊपर छोड़ दिया है.
कमल सिंह प्रवर्तित रोल्टा एक रक्षा केंद्रित सॉफ्टवेयर कंपनी है. कंपनी को 2023 जनवरी महीने में बैंकरप्सी में शामिल किया गया था. इस पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का कुल 7,100 करोड़ रुपये और सिटीग्रुप के नेतृत्व वाले असुरक्षित विदेशी बांड धारकों का 6,699 करोड़ रुपये बकाया है.