नई दिल्ली:रिलायंस पावर के शेयर आज (20 मार्च) 5 फीसदी बढ़े और बीएसई पर दिन के उच्चतम स्तर 23.83 रुपये पर पहुंच गए. यह तब सामने आया है जब यह खबर आई कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने पिछले हफ्ते तीन बैंकों- आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक का कर्ज चुकाए है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसकी मूल कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये का बकाया निपटाने की दिशा में काम कर रही है.
रिलायंस पावर पर क्या रिपोर्ट में दावा किया गया?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकरिलायंस पावर का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त कंपनी बनना है. इसके बहीखातों पर एकमात्र लोन आईडीबीआई बैंक से कार्यशील पूंजी लोन होगा. बता दें कि तीन लेंडर के पास संयुक्त रूप से लगभग 400 करोड़ रुपये थे और उन्होंने अपने मूल ऋण का लगभग 30-35 फीसदी वसूल किया.