दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: पहले बउबाजार अब सॉल्टलेक में लिंचिंग, मोबाइल चुराने के शक में पीट-पीटकर की हत्या - Man Beaten To Death

Youth Beaten To Death: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बउबाजार में एक सरकारी हॉस्टल में मोबाइल फोन चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ऐसा ही एक हत्या का मामला सॉल्टलेक से भी सामने आया है, जहां युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया.

Electronics Complex Police Station
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 7:20 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल मेंपिछले कई दिनों से चोरी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं हो रही हैं. सेंट्रल कोलकाता के बउबाजार में गवर्नमेंट हॉस्टल में मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पीड़ित की पहचान इरशाद आलम के रूप में हुई, जो चांदनी चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था.

बउबाजार के बाद, अब घटना सॉल्टलेक में मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम प्रसेन मंडल (22) है, जिसकी शनिवार को साल्ट लेक के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के पोलनाइट में पिटाई की गई. शनिवार सुबह करुणामयी के पास एक निजी अस्पताल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति अस्पताल में एक मृत व्यक्ति को लेकर आया है. मृतक को लाने वाले हर्षित सरकार को अस्पताल प्रशासन ने हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के दौरान हर्षित ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि, अपने बेटे और दोस्त के साथ मिलकर मोबाइल चोरी के आरोप में उन्होंने प्रसेन की जमकर पिटाई की. हर्षित ने पिटाई के कारण प्रसेन मंडल की मौत हो गई. हर्षित से मिली जानकारी के बाद, बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके नाम तपन सरकार और श्रीदाम मंडल हैं. इनमें से एक बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है.

पढ़ें:एसी मैकेनिक और ड्राइवर मिलकर करते थे वाहन चोरी, पुलिस ने दोनों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details