चिक्कमगलुरु: कर्नाटक में कई ऐसे इलाके हैं, जहां युवक कुंवारे हैं. युवा शादी करने लायक हो गए हैं लेकिन उन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. ऐसा ही मामला चिक्कमगलुरु जिले के ब्याडिगेरे गांव से सामने आया है. जहां कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन गांवों के युवा पूरी तरह से किसानी का काम करते हैं. गांव में ही रहते हैं शहरी चमक-दमक से दूर ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े हैं.
लड़कियां और उनके घरवाले अपनी बेटियों की शादी किसी किसान से नहीं बल्कि सरकारी नौकरी या प्रफेशनल नौकरी वाले युवाओं से ही करना चाहते हैं. सालों से इन युवकों को दुल्हन की खोज है लेकिन यह पूरी नहीं हो पा रही है. लगातार अस्वीकृति से आहत, ब्याडिगेरे गांव के इन अविवाहितों ने श्री सिद्धेश्वर स्वामी मंदिर में जल्द से जल्द शादी का हो जाए इसके लिए भगवान की प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा.