दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : बढ़ रही कुंवारों की तदाद, शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़की, अब भगवान का सहारा - Chikkamagaluru Karnataka - CHIKKAMAGALURU KARNATAKA

Chikkamagaluru Karnataka : ब्याडिगेरे गांव में कई युवाओं को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे में गांव के इन अविवाहितों ने श्री सिद्धेश्वर स्वामी मंदिर में जल्द से जल्द शादी हो इसके लिए भगवान की पूजा की और आशीर्वाद मांगा.

Young men pray God to get married in Chikkamagaluru Karnataka
कर्नाटक : बढ़ रही कुंवारों की तदाद, शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़की, अब भगवान का सहारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 1:54 PM IST

चिक्कमगलुरु: कर्नाटक में कई ऐसे इलाके हैं, जहां युवक कुंवारे हैं. युवा शादी करने लायक हो गए हैं लेकिन उन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. ऐसा ही मामला चिक्कमगलुरु जिले के ब्याडिगेरे गांव से सामने आया है. जहां कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन गांवों के युवा पूरी तरह से किसानी का काम करते हैं. गांव में ही रहते हैं शहरी चमक-दमक से दूर ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े हैं.

लड़कियां और उनके घरवाले अपनी बेटियों की शादी किसी किसान से नहीं बल्कि सरकारी नौकरी या प्रफेशनल नौकरी वाले युवाओं से ही करना चाहते हैं. सालों से इन युवकों को दुल्हन की खोज है लेकिन यह पूरी नहीं हो पा रही है. लगातार अस्वीकृति से आहत, ब्याडिगेरे गांव के इन अविवाहितों ने श्री सिद्धेश्वर स्वामी मंदिर में जल्द से जल्द शादी का हो जाए इसके लिए भगवान की प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा.

बढ़ रही कुंवारों की तदाद, शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़की, अब भगवान का सहारा

बता दें, ब्याडिगेरे गांव के 25 से 38 साल के युवा जो अविवाहित हैं, वे भगवान श्री सिद्धेश्वर स्वामी, श्री अजैया स्वामी और श्री अन्नपूर्णेश्वरी के मंदिर में जल्द शादी हो जाए इसके लिए प्रार्थना किए. मंदिर के पुजारी ने 30 कुंवारे युवकों की सूची बनाई और उनकी जल्द शादी हो इसके लिए विशेष पूजा की. पुजारी ने युवाओं की नाम की एक सूची कनिके हुंडी में डाल दी गई और दूसरी सूची परदेशप्पा के मठ में भेज दी. बता दें, जल्द शादी की प्रार्थना सुग्गी जात्रा महोत्सव के चौथे दिन की जाती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details