नई दिल्ली : चुनाव के बाद चार जून को मतगणना होगी, इसके बाद ही पता चल पाएगा किसकी सरकार बनेगी. हालांकि, उसके पहले सबके अपने-अपने आकलन जारी हैं. चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा को 240-260 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सहयोगियों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. योगेंद्र यादव के आकलन का यह अर्थ है कि एक बार फिर से मोदी सरकार लौट रही है.
योगेंद्र यादव के आकलन पर फिर से बहस चल पड़ी है. जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनके आंकड़ों को दूसरे नजरिए से पेश किया जा रहा है, उन्होंने अपने विश्लेषण पर सफाई दी. योगेंद्र ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा सरकार लौट रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और अधिक जोर लगाएगी, तो बहुत संभव है परिणाम कुछ और आएगा. उनके कहने का अर्थ यह था कि मोदी सरकार नहीं लौट रही है.
हालांकि, इससे पहले उनके आकलन पर प्रशांत किशोर खुश हो गए. प्रशांत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जो लोग मेरे आकलन पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें कम से कम योगेंद्र यादव के आकलन पर तो जरूर विश्वास होगा. वह विश्वसनीय चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव के आकलन में भी केंद्र में एनडीए सरकार लौट रही है.