दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आपको ऐसे कृत्यों से...', ममता बनर्जी का 'अपमानजनक' वीडियो शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा नोटिस - West Bengal - WEST BENGAL

Mamata Banerjee Hateful Meme: कोलकाता पुलिस ने ममता बनर्जी का अपमानजनक मीम शेयर करने के लिए दो एक्स यूजर्स को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर आप अपनी पोस्ट नहीं हटाते हैं तो आपके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Mamata Banerjee
सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) (ANI)

By PTI

Published : May 7, 2024, 6:07 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपमानजनक, घृणास्पद और भड़काऊ मीम पोस्ट करने के लिए कोलकाता पुलिस ने कथित तौर पर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स के दो यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक्स हैंडल-@SoldierSaffron7 और @Shalendervoice - ने कथित तौर पर ममता बनर्जी का 'अपमानजनक' मीम शेयर किया था. अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने पोस्ट के 'रिप्लाई' बॉक्स में लिखा, 'आपको नाम सहित अपनी पूरी पहचान उजागर करने का निर्देश दिया जाता है. साथ ही आप अपना पता भी बताएं.' पुलिस ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

CRPC की धारा 149 के तहत पुलिस ने नोटिस किया जारी
पुलिस ने एक्स हैंडलर्स को जारी एक नोटिस में कहा कि आप आपत्तिजनक, दुर्भावनापूर्ण और भड़काऊ पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं. साइबर पुलिस स्टेशन कोलकाता ने यूजर्स के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है.

AI तकनीक की मदद से बनाया गया वीडियो
नोटिस में कहा गया है, 'आपको उपर्युक्त पोस्ट को हटाने और ऐसे कृत्यों से दूर रहने का निर्देश दिया जाता है. अगर आप अपनी पोस्ट नहीं हटाते हैं तो आपके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.' पुलिस की चेतावनी के बाद @Shalendervoice हैंडलर ने पोस्ट को हटा दिया है. वहीं, @SoldierSaffron7 हैंडल पर मीम अभी भी मौजूद है. इस मीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

एक यूजर ने पुलिस की निंदा की
वहीं, पुलिस इसकी निंदा करते हुए @SoldierSaffron7 ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'जो लोग कहते हैं कि भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के तहत कोई लोकतंत्र नहीं है, उन्हें एक बार पश्चिम बंगाल का दौरा करना चाहिए और देखना चाहिए कि यहां अभिव्यक्ति की इतनी स्वतंत्रता है!

यह भी पढ़ें- प.बंगाल : मालदा के रतुआ में बम फेंके गए, टीएमसी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details