छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी, राष्ट्रीय आम महोत्सव में बिखेर रहा जलवा - National Mango Festival 2024 - NATIONAL MANGO FESTIVAL 2024

World most expensive mango छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम की अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है.जिसमें पूरे देश के प्रसिद्ध आम की किस्मों को रखा गया है.प्रदर्शनी में दुनिया का सबसे महंगा आम भी आकर्षण का केंद्र है. Miyazaki Mango in Raipur

Miyazaki Mango in Raipur
दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 6:58 PM IST

रायपुर :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 12 से 14 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय इस आयोजन में भारत के प्रांतों से आम की लगभग 300 से ज्यादा प्रजातियां यहां प्रदर्शनी के लिए रखी गई है. इसके अलावा आम से बने 56 प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस पूरे आयोजन को लेकर के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गिरीश चंदेल ने ईटीवी से खास बात की.गिरीश चंदेल ने कहा कि आम महोत्सव का आयोजन लोगों को आम की प्रजातियों को बताने के लिए किया गया है. आम कमाई और पर्यावरण के लिहाज से भी लोगों को जागरूक करने के लिए है.

राष्ट्रीय आम महोत्सव में बिखेर रहा जलवा (ETV Bharat Chhattisgarh)

आम महोत्सव में लखटकिया आम आकर्षण का केंद्र :कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल ने बताया कि यहां पर एक आम ऐसा भी है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है. इस आम का नाम मियाजाकी है. मियाजाकी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी कीमत है क्योंकि इसके रिलिजियस मायने हैं. जापान में खास तौर से इसे भगवान की पूजा के लिए उपयोग में लाया जाता है.

आम महोत्सव में मियाजाकी का जलवा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अलग-अलग राज्यों के कई आम उत्पादक और प्रजातियां यहां पर मौजूद हैं. जो लोगों को देखने और जानने के लिए उपलब्ध हैं. यहां पर गुलाब खास, हाथीझूल, जंबो रेड, अल्फांसो और बैगन फली जैसे आमों की प्रजाति रखी गई है. इसके अलावा जो आम बोलचाल की भाषा में हमारे पास आम होते हैं जैसे दशहरी चौसा भी यहां पर हैं.'' डॉ गिरीश चंदेल, कुलपति

दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आम महोत्सव का आयोजन सिर्फ लोगों को आम के बारे में जानकारी देना नहीं है. बल्कि ये भी बताना है कि उन्नत किसान किस तरीके से आम से कमाई कर सकता है. कई ऐसी प्रजातियां हैं जिनमें पौधों को भी इस प्रदर्शनी में लाया गया है. जिसके बारे में लोग जानकारी ले सकते हैं.

Mango Festival in Raipur: सूरज की रोशनी पड़ते ही बदलता है इस अनोखे आम का स्वाद, दाम है ढाई लाख

अजब-गजब : एक पेड़ पर 40 किस्म के आम, लोगों में बना कौतूहल

गुजरात: गांधीनगर में राष्ट्रीय आम महोत्सव आयोजित

Last Updated : Jun 13, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details