रांची:राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में रविवार को महिला हॉकी लीग का रंगारंग आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में जबरदस्त आतिशबाजी की गई. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने देश विदेश से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया.
शानदार आगाज
राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आगाज हो चुका है. उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में की गई आतिशबाजी ने लोगों का दिल जीत लिया. आतिशबाजी देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन थीं. कल्पना सोरेन के मैदान में आते ही हर तरफ उनके नाम का ही शोर होने लगा. कल्पना सोरेन ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में यह पहली बार हो रहा है जब देश और विदेश के खिलाड़ियों की महिला हॉकी टीम हॉकी लीग में भाग ले रही हैं. यह मौका झारखंड को मिला है और झारखंड की बेटियां हॉकी के लिए जानी जाती हैं.
झारखंड की संस्कृति की दिखी झलक
उद्घाटन समारोह को लेकर पूरा हॉकी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. उद्घाटन समारोह में लोगों को बेहतरीन आतिशबाजी का मुजायरा देखने को तो मिल ही, साथ ही साथ झारखंड की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी उद्घाटन समारोह में लोगों को देखने को मिला. झारखंड के पारंपरिक नृत्यों का कलाकारों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
झारखंड की छह खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हैं