तिरुवनंतपुरम: पांच दिन पहले एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की ओर कथित तौर पर गलत इंजेक्शन दिए जाने के बाद बेहोश हुई 28 वर्षीय महिला की रविवार को यहां मौत हो गई, पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. मृतक महिला कृष्णा थंकप्पन, मलयिन्कीझू की रहने वाली थी, जिसने सुबह यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम सांस ली. उसके परिवार ने पहले ही आरोप लगाया था कि महिला के पांच दिनों तक बेहोश रहने का कारण चिकित्सकीय लापरवाही थी.
उन्होंने नेय्याट्टिनकारा जनरल अस्पताल के डॉ. विनू पर आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह जब वह किडनी स्टोन के इलाज के लिए वहां गई थी, तो उन्होंने गलत इंजेक्शन लगा दिया. उन्होंने बताया कि जब वह बेहोश हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई, तो कृष्णा को बाद में यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसके पति शरत की शिकायत के आधार पर नेय्याट्टिनकारा पुलिस ने 19 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 के तहत डॉ. विनू के खिलाफ मामला दर्ज किया.
बीएनएस 125 में दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य शामिल हैं. एफआईआर के अनुसार, मृतक महिला, जिसे पहले से ही एलर्जी की समस्या थी, ने किडनी स्टोन से संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. विनू से इलाज करवाया था.