दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में दरिंदगी की हद! पड़ोसन ने मासूम बच्चे की हत्या कर वॉशिंग मशीन में छिपाया - Woman killed 3 years old child

Woman killed 3 years old child: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम में एक महिला ने पड़ोसी परिवार से दुश्मनी के चलते 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी और उसके शव को बोरे में डालकर वॉशिंग मशीन में छिपा दिया.

tamil nadu news
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 10:53 PM IST

तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम में पड़ोसी से दुश्मनी की आग में एक 3 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. खबर के मुताबिक, पड़ोसी महिला ने छोटे से बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में डालकर वॉशिंग मशीन में छिपा दिया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राधापुरम सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

खबर के मुताबिक,तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम के पास अथुकुरिची इलाके के विग्नेश मजदूरी करते हैं. उनका एक 3 साल का बेटा पास के आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ता था. बच्चे के नहीं मिलने पर पिता ने उसकी तलाश शुरू की. एक घंटे से अधिक समय तक तलाश करने के बाद जब लड़का नहीं मिला तो उन्होंने इलाके के आसपास के जलाशयों में तलाश की. बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर माता-पिता ने राधापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाके में जांच की. जांच के दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि, बच्चा सामने वाले घर में गया है. जिसके बाद पुलिस ने 40 साल की थंगम नाम की महिला से उसके घर पर जाकर पूछताछ की. थंगम की बातों से पुलिस को उस पर शक हुआ और उसने महिला को संदेह के घेरे में लेकर जांच तेज कर दी. पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद थंगम नाम की महिला ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी महिला थंगम ने बताया कि, उसने बच्चे का गला घोंटकर हत्या की और शव को बोरे में बांधकर घर के वाशिंग मशीन में छिपा दिया.

पुलिस ने बच्चे का शव वॉशिंग मशीन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राधापुरम सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल थंगम को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, थंगम ने कुछ महीने पहले अपने 15 वर्षीय बेटे को खो दिया था. पुलिस के मुताबिक, थंगम के बेटे की मौत किसी दुर्घटना में हुई थी. उस घटना के बाद से थंगम काफी उदास रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि विग्नेश परिवार और सामने वाले घर के थंगम परिवार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, इसलिए शायद थंगम उन्हें बच्चे के साथ खुश नहीं देख पा रही थी. आखिरकार उसने सड़क पर अकेले खेल रहे बच्चे को अपने घर के अंदर ले जाकर मार डाला.

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु : एक हफ्ते में पांच हत्याओं से तनाव, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details