दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता के बिना 'इंडिया' गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती: कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज इंडिया गठबंधन के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी.

Congress General Secretary Jairam Ramesh
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

By PTI

Published : Jan 24, 2024, 3:46 PM IST

बोंगाईगांव: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के अस्तित्व की कल्पना नहीं कर सकता. पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का एक 'महत्वपूर्ण स्तंभ' है.

उन्होंने कहा, 'ममता जी के बिना कोई भी 'इंडिया' गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता. 'इंडिया' गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी (साझेदार) भाग लेंगे. रमेश ने कहा, 'ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना हम सभी की प्रमुख जिम्मेदारी है.' ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है.

बनर्जी ने कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रहे टकराव के बीच कहा, 'मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है.

पढ़ें:इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details