नागपुर: महाराष्ट्र की वर्धा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रामदास तडस की बहू पूजा तडस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. नागपुर में उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा तडस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी सांसद ने अपने बेटे पंकज को बलात्कार के मामले से बचाने के लिए शादी कराई थी. पूजा ने कहा कि, उन्हें पीटा भी गया था. वहीं, भाजपा नेता रामदास तडस ने बहू पूजा के आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद करार दिया. बता दें कि, पूजा तडस वर्धा से मौजूदा सांसद और ससुर रामदास तडस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. बता दें कि, रामदास तडस काफी समय से भाजपा में हैं. वह वर्तमान में वर्धा से सांसद हैं. तडस 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह पहली बार बीजेपी की टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे.
रामदास तडस पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ठाकरे समूह की नेता सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रामदास तडस ने अपने बेटे को बलात्कार से बचाने के लिए पूजा की शादी पंकज से कराई. रामदास तडस ने पूजा और पंकज को रहने के लिए एक फ्लैट उपलब्ध कराया. लेकिन फिर उन्होंने फ्लैट बेच दिया. पूजा मानसिक रूप से परेशान और निराश थी. उन्होंने यह भी कहा है कि जब पूजा मुझसे मिलने आई तो वह आत्महत्या के फैसले पर पहुंच गई थी. उन्होंने सवाल किया, पूजा तडस की शादी बीजेपी सांसद रामदास तडस के बेटे से किन परिस्थितियों में हुई? वहीं, पूजा तडस ने कहा कि, उन्हें वस्तु की तरह इस्तेमाल किया गया. उसी दौरान बच्चे का जन्म हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा ने कहा कि, बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का दबाव डाला जा रहा है.