नई दिल्ली:भारत में यात्रा करने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का विकल्प चुनते हैं. रेलवे यातायात का एक प्रमुख साधन है. यह देश के लोगों के आम जन-जीवन का एक अहम हिस्सा है. यात्रा के दूसरे साधनों की तुलना में रेल सफर करने लिए ज्यादा सुविधाजनक होती है. इतना ही नहीं रेल काफी किफायती भी होती और इससे सफर करने पर कम पैसा खर्च होता है.
यह ही वजह है कि अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करते वक्त आपने गौर किया होगा कि ट्रेन के डिब्बों का कलर अलग-अलग होता है. बेहद कम लोग हैं जो जानते हैं कि ट्रेन का कलर एक-दूसरे से अलग क्यों होता है?
ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते हैं ट्रेन के कोच अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि रेल के कोच का कलर अलग-अलग क्यों होता है?
यात्रियों को मिलता है सुखद अनुभव
आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के डिब्बों पर अलग-अलग रंग और पैटर्न बने होते हैं. इनमें ज्यादातर नीले, लाल और हरे रंग के होते हैं. इन्हें इसलिए बनाया जाता है, ताकि यात्रियों को सुखद अनुभव हो सके.