रांचीः झारखंड की राजनीति संथाल के ईर्द-गिर्द घूमती रहती है. इस इलाके को झामुमो का गढ़ कहा जाता है. लेकिन सही मायने में झामुमो का असली गढ़ कोल्हान है. झारखंड की राजनीति में कोल्हान का वर्चस्व भी रहा है.
अब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे सात नेताओं में सबसे ज्यादा चार नेता कोल्हान के ही रहे हैं. उनके नाम हैं, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, रघुवर दास और चंपाई सोरेन. रघुवर दास के रुप में पहला गैर-आदिवासी सीएम देने का श्रेय भी कोल्हान के नाम है. शेष तीन में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का वास्ता संथाल जबकि सीएम रहते बाबूलाल मरांडी रामगढ़ का नेतृत्व कर चुके हैं. रामगढ़ के विधायक रहे सबीर अहम कुरैशी के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बाबूलाल मरांडी ने सीपीआई की नादरा बेगम को हराया था.
कोल्हान में कुल 14 सीटों में से 9 सीटें एसटी, एक सीट एससी और चार सीटें अनारक्षित हैं. बेशक, 2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने इस क्षेत्र से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था. लेकिन 2014 और 2009 के चुनाव में तस्वीर कुछ और थी. एक वक्त था जब कोल्हान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी. इस बार का समीकरण बिल्कुल अलग है. लिहाजा, झामुमो के लिए वर्चस्व को बनाए रखना और भाजपा के लिए पुनर्वापसी बड़ी चुनौती है.
2019 में कोल्हान में चारों खाने चित हुई थी भाजपा
संथाल के मुकाबले कोल्हान में पैठ जमाना भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होती रही है. कोल्हान प्रमंडल में तीन जिलें हैं, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर मुख्यालय), पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा मुख्यालय) और सरायकेला-खरसांवा. इस प्रमंडल की कुछ 14 सीटों में से बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर और खरसांवा यानी यानी 11 सीटों पर झामुमो ने 2019 के चुनाव में कब्जा जमाकर रिकॉर्ड बनाया था. शेष तीन सीटों में जमशेदपुर पश्चिमी और जगन्नाथपुर सीट पर कांग्रेस जीती थी. शेष एक सीट यानी जमशेदपुर पूर्वी में सरयू राय बतौर निर्दलीय जीते थे. इस लिहाज से पूरे कोल्हान से भाजपा का सफाया हो गया था.
2014 में कोल्हान में एनडीए का था दबदबा
2014 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर का असर कोल्हान में दिखा था. यहां की 14 में से 6 सीटें यानी बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी और ईचागढ़ में भाजपा की जीत हुई थी. झामुमो ने भी सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर और खरसांवा को मिलाकर 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. शेष दो सीटों में एनडीए की सहयोगी आजसू को जुगसलाई और बतौर निर्दलीय गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर सीट पर जीत हासिल की थी.
इससे साफ है कि 2014 में कोल्हान की जनता ने एनडीए को ज्यादा तवज्जो दिया था. खास बात है कि कोल्हान की कुल 14 सीटों में से 9 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. इनमें से सिर्फ दो सीटें पोटका और घाटशिला में भाजपा जबकि 6 सीटें यानी खरसांवा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, मझगांव, चाईबासा और सरायकेला में झामुमो की जीत हुई थी. एक एसटी सीट पर गीता कोड़ा जीती थीं. जुगसलाई की एससी सीट पर आजसू की जीत हुई थी.
2009 में कोल्हान में भाजपा का था वर्चस्व
2009 के चुनाव के वक्त कोल्हान में एनडीए का दबदबा था. जीत के मामले में भाजपा टॉप पर थी. भाजपा ने 14 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वो सीटों हैं, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा. तब झामुमो की सिर्फ 4 सीटों यानी बहरागोड़ा, घाटशिला, सरायकेला और चाईबासा में जीत हुई थी. कांग्रेस ने जमशेदपुर पश्चिमी, आजसू ने जुगसलाई, जेवीएम ने ईचागढ़ और बतौर निर्दलीय गीता कोड़ा जगन्नाथपुर सीट से विजयी हुई थीं.