दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस हर जगह क्यों हार रही है?', TMC सांसद ने उठाया सवाल, विचार-विमर्श करने की दी सलाह - CONGRESS

दिल्ली चुनाव 2025 के एग्जिट पोल सामने आने के बाद टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Kirti Azad
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र शासित दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. अब सभी को चुनाव के नतीजों का इंतजार है. चुनाव से पहले आए लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलते दिख रहा है. इस बीच इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

दरअसल, दिल्ली चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, "अगर वाकई बीजेपी सरकार बना रही है, तो कांग्रेस को विचार-विमर्श करना चाहिए. वह हरियाणा और महाराष्ट्र में हार गई. लोकसभा चुनावों में हमें इतनी अच्छी बढ़त मिली, लेकिन कांग्रेस हर जगह (राज्य चुनावों में) क्यों हार रही है?" उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि क्या इंडिया गठबंधन का मुखिया कांग्रेस को बने रहना चाहिए या नहीं.

'भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश'
उधर दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, "पोल संकेत देते हैं कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है. 8 फरवरी को आंकड़े और भी बेहतर होंगे... दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की वाइब्रेंट विकसित दिल्ली की गारंटी पर अपना विश्वास दोहराया है... यह धोखेबाज केजरीवाल की अस्वीकृति है..."

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार दिल्ली में उलटफेर हो सकता है और बीजेपी की सरकार बन सकती है. चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल के आंकड़े के अनुसार बीजेपी दिल्ली में 39 से 44 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि AAP को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद है.

मैटराइज (Matrize) के एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक इस बार दिल्ली में BJP और AAP के बीच कड़ी टक्कर है. अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 35-40 सीटें, AAP को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.

इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी , बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. कुल 70 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 36 सीटों की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें- कितने दिन में बन जाता है तत्काल पासपोर्ट और कैसे करें अप्लाई? जानें सभी महत्वपूर्ण बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details