नई दिल्ली: केंद्र शासित दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. अब सभी को चुनाव के नतीजों का इंतजार है. चुनाव से पहले आए लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलते दिख रहा है. इस बीच इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
दरअसल, दिल्ली चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, "अगर वाकई बीजेपी सरकार बना रही है, तो कांग्रेस को विचार-विमर्श करना चाहिए. वह हरियाणा और महाराष्ट्र में हार गई. लोकसभा चुनावों में हमें इतनी अच्छी बढ़त मिली, लेकिन कांग्रेस हर जगह (राज्य चुनावों में) क्यों हार रही है?" उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि क्या इंडिया गठबंधन का मुखिया कांग्रेस को बने रहना चाहिए या नहीं.
'भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश'
उधर दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, "पोल संकेत देते हैं कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है. 8 फरवरी को आंकड़े और भी बेहतर होंगे... दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की वाइब्रेंट विकसित दिल्ली की गारंटी पर अपना विश्वास दोहराया है... यह धोखेबाज केजरीवाल की अस्वीकृति है..."