दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'20 अफसरों ने बनाया हलवा', राहुल गांधी की बात पर 'हंसी' वित्त मंत्री, फिर पकड़ लिया सिर - Rahul Gandhi in Lok Sabha - RAHUL GANDHI IN LOK SABHA

Rahul Gandhi On Nirmala Sitharaman: राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण को दौरान कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण हंसने लगीं. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का हलवा बंट रहा है और वित्त मंत्री हंस रही हैं

राहुल गांधी की बात पर वित्त मंत्री ने पकड़ लिया सिर
राहुल गांधी की बात पर वित्त मंत्री ने पकड़ लिया सिर (Sansad TV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 6:31 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार सभी को चक्रव्यूह में फंसाने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोला, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ लिया.

अपने भाषण में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाया. इस बीच उन्होंने बजट की हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाई. फोटो दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘इस फोटो में कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का हलवा बंट रहा है और वित्त मंत्री हंस रही हैं. यह हंसने की चीज नहीं है.

वित्त मंत्री ने पकड़ा सिर
उन्होंने आगे कहा कि यह हलवा 20 अफसरों ने बनाया और 20 लोगों में ही बांट दिया. बजट कौन बना रहे हैं, यही दो या तीन प्रतिशत लोग. इसलिए हम जातिगत जनगणना लाकर इस विषमता को खत्म करेंगे. राहुल गांधी की इस बात पर वित्त मंत्री ने अपना सिर पकड़ लिया. सिर पकड़े निर्मला सीतारमण की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

लोकसभा में बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले भाषण में मैंने कुछ धार्मिक अवधारणाओं के बारे में बात की थी. शिवजी और अहिंसा की अवधारणा यह है कि त्रिशूल को पीठ के पीछे रखा जाता है. हाथ में नहीं. मैंने शिवजी के गले में सांप के बारे में बात की. मैंने यह भी कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों ने अहिंसा के विचार को पेश किया है, जिसे एक सेनटेंस में कहना हो तो कहेंगे कि 'डरो मत'.

मध्यम वर्ग पर वार
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में भी डर का माहौल है. सत्तारूढ़ पार्टी में केवल एक आदमी को प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने की अनुमति है. अगर रक्षा मंत्री चाहें कि वह पीएम बन जाएं तो समस्या हो जाएगी. इसी तरह देश में डर है. नेता विपक्ष ने आगे कहा कि बजट ने मध्यम वर्ग पर वार किया है, जिसने पीए मोदी के कहने पर उत्साह से थालियां बजाईं.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने मध्यमवर्ग को चक्रव्यूह में फंसाया', स्पीकर और राहुल के बीच तीखी बहस

Last Updated : Jul 29, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details