मुंबई: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उन पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर करीब सात महीने पहले भारत में घुसने के लिए मेघालय में दावकी नदी पार की थी और उसने सिम कार्ड खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था.
इस बीच मामले में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अभिनेता को चाकू इसलिए मारा, क्योंकि उन्होंने (सैफ अली खान) हिंसक झड़प के दौरान उसे सामने से कसकर पकड़ रखा था. पुलिस ने बताया कि चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिए ने सैफ को चाकू मारने की बात कबूल की है.
सैफ ने आरोपी को कसकर पकड़ा था
पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "आरोपी चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से सतगुरु शरण बिल्डिंग में अभिनेता के फ्लैट में घुसा था. घर में घुसने के बाद एक्टर के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उससे बहस करने लगे. जल्द ही सैफ अली खान वहां आ गए और खतरा महसूस करते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया."