रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एक ही सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इंडिया ब्लॉक की ओर से कोई डाउट नहीं है. बहुमत मिलने पर हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है. क्योंकि इंडिया ब्लॉक ने उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव भी लड़ा है.
अब सवाल है कि अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो सीएम कौन बनेगा. इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. क्या बाबूलाल मरांडी बनेंगे सीएम या नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. कहीं चंपाई सोरेन की दोबारा ताजपोशी तो नहीं हो जाएगी. कहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की तरह यहां भी एक्सपेरिमेंट देखने को तो नहीं मिलेगा.
इस सवाल को लेकर वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार का मानना है कि अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो बाबूलाल मरांडी से बेहतर विकल्प कोई नजर नहीं आ रहा है. बाबूलाल मरांडी ना सिर्फ वरिष्ठ नेता हैं बल्कि राज्य का प्रथम सीएम होने का अनुभव भी उनके साथ जुड़ा है. पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते संगठन पर उनकी पकड़ भी है. बाबूलाल मरांडी जेवीएम नाम से पार्टी भी चला चुके हैं. भाजपा में वापसी पर उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया ये अलग बात है कि सदन में उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिल पाई. बाबूलाल मरांडी एकमात्र ऐसे ट्राइबल नेता हैं जो गैर-आरक्षित सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ते आए हैं.
यह पूछे जाने पर कि भाजपा तो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ट्राइबल समाज से आने वाले विष्णु देव साय और मोहन चरण मांझी को सीएम बना चुकी है. ऐसे में झारखंड में भी ट्राइबल को सीएम बनाना चाहिए या नहीं, इस पर भी पार्टी विचार कर सकती है. इसपर वरिष्ठ पत्रकार आनंद का मानना है कि भाजपा के लिए झारखंड में एक्सपेरिमेंट करना जोखिम भरा हो सकता है. क्योंकि भाजपा को आदिवासियों के बीच खोयी हुई राजनीतिक जमीन को वापस हासिल करना है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के सीएम बनने की संभावना पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार का कहना है कि झारखंड में दलित वोट पहले से ही भाजपा से अटैच है. ऐसे में रही बात चंपाई सोरेन की तो उनको भाजपा में आए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. यह भी देखना होगा कि चंपाई सोरेन से पार्टी को कितना लाभ मिला है.
वरिष्ठ पत्रकार शंभुनाथ चौधरी का मानना है कि बहुमत मिलने पर भाजपा के पास बाबूलाल मरांडी से मुफीद कोई चेहरा नहीं है. उनके प्रोफाइल को लेकर कोई संकट नहीं है. अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में उन्होंने राजनीतिक पहचान कायम की थी और रही बात चंपाई सोरेन की तो उन्हें एक्सिडेंटल सीएम ही कहा जाएगा. अर्जुन मुंडा की बात करें तो वे खुद राज्य की राजनीति से किनारा कर चुके हैं. अमर बाउरी को लेकर भी चर्चा हो रही है लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भाजपा उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे देगी. क्योंकि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा रोटी, बेटी और माटी का मुद्दा उठाती रही है. ऊपर से राज्य में महज 12 प्रतिशत ही दलित वोटर हैं.