दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कौन हैं भाजपा की नाव्या हरिदास, वायनाड में प्रियंका गांधी को देंगी चुनौती

Wayanad By election, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने नाव्या हरिदास को खड़ा किया है. जानिए उनके बारे में...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

navya-haridas-
नाव्या हरिदास (file photo-ETV Bharat)

नई दिल्ली: केरल के वायनाड में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने नाव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. बता दें कि नाव्या हरिदास भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं. इसके अलावा वह कोझिकोड निगम में दो पार्षद रह चुकी है. साथ ही वह निगम में भाजपा संसदीय दल की नेता भी हैं.

केरल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में वह कोडोकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहीं नाव्या हरिदास ने वर्ष 2007 में केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीकट यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल की है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक नाव्या पर कोई भी क्रिमिनल मामला नहीं दर्ज है. उनके पास 1,29,56,264 रुपये की संपत्ति होने के साथ ही उन पर 1,64,978 रुपये की कुल देनदारी भी है.

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट पर जीत हास‍िल करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा वायनाड से इस्तीफा देने और उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट को बरकरार रखने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी के नाम की केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. प्रियंका गांधी 1999 से सक्रिय राजनीति में हैं, लेकिन वह पहली चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि वह अपनी मां सोनिया गांधी के लिए अमेठी में प्रचार कर चुकी हैं.

वहीं राहुल गांधी का वायनाड से भावनात्मक जुड़ाव है. यही वजह है कि उन्होंने 2019 के चुनावों के दौरान अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हारने के बाद भी यहां से जीत हासिल की थी. गौरतलब है कि वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है. साथ ही नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें - वायनाड उपचुनाव: प्रियंका गांधी के खिलाफ BJP ने नाव्या को मैदान में उतारा, दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details