दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौन हैं 'बाल संत' अभिनव, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, स्वामी रामभद्राचार्य भी हुए थे नाराज - WHO IS BAL SANT

अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी आध्यात्मिक जागृति तीन साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुई थी.

लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: 10 साल के स्वयंभू 'बाल संत बाबा' अभिनव अरोड़ा को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है. उनके परिवार ने सोमवार को यह दावा किया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया, जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं. अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं. हमें आज लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से एक मैसेज मिला, जिसमें हमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा. कल रात हमें एक कॉल भी आया था, जिसे मैंने मिस कर दिया. हमें आज उसी नंबर से एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया कि वे अभिनव को मार देंगे."

गौरतलब है कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने दावा किया था कि उनकी आध्यात्मिक जागृति तीन साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुई थी. हाल ही में अभिनव ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान डांस किया था, जिसके बाद एक उग्र विवाद हो गया.

स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की
इस कृत्य की श्रद्धेय हिंदू आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की और बाल संत बाबा को शिष्टाचार की कमी दिखाने के लिए फटकार लगाई. इस घटना ने अभिनव की आध्यात्मिक प्रामाणिकता को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

अभिनव अरोड़ा कौन हैं?
सिर्फ 10 साल की उम्र में अभिनव अरोड़ा ने एक धार्मिक आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं. वह इंस्टाग्राम पर हिंदू त्योहारों का जश्न, शास्त्रों का पाठ और प्रतिष्ठित धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत के वीडियो शेयर करते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक वक्ता के रूप में सम्मानित, अभिनव उद्यमी और TEDx वक्ता तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं. कई लोग उन्हें प्यार से 'बाल संत' के नाम से पुकारते हैं. वह श्री कृष्ण को अपने छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित एक इंटरव्यू में अभिनव ने स्कूल में अपने अनुभव को शेयर किया और बताया कि उनके सहपाठी अक्सर उनसे दूरी बनाए रखते थे, क्योंकि वे सभी को 'राधे राधे' या 'जय श्री कृष्ण' कहकर अभिवादन करते थे.

उन्होंने अपनी अनुशासित दिनचर्या के बारे में भी बताया, जिसमें सुबह साढ़े तीन बजे उठकर अपनी आध्यात्मिक साधनाएं शुरू करना शामिल है, जिसमें 'माला जाप' और घर पर पूजा करना शामिल है. सुबह साढ़े छह बजे तक वह तुलसी पूजा परिक्रमा करते हैं और अपने घर में बाल गोपाल को भोग लगाते हैं, जिससे उनकी आस्था के प्रति गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है.

यह भी पढ़ें- पुरी जगन्नाथ मंदिर अमेरिका में 'असामयिक रथ यात्रा' का मुद्दा इस्कॉन के समक्ष उठाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details