नई दिल्ली: 10 साल के स्वयंभू 'बाल संत बाबा' अभिनव अरोड़ा को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है. उनके परिवार ने सोमवार को यह दावा किया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया, जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं. अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं. हमें आज लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से एक मैसेज मिला, जिसमें हमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा. कल रात हमें एक कॉल भी आया था, जिसे मैंने मिस कर दिया. हमें आज उसी नंबर से एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया कि वे अभिनव को मार देंगे."
गौरतलब है कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने दावा किया था कि उनकी आध्यात्मिक जागृति तीन साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुई थी. हाल ही में अभिनव ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान डांस किया था, जिसके बाद एक उग्र विवाद हो गया.
स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की
इस कृत्य की श्रद्धेय हिंदू आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की और बाल संत बाबा को शिष्टाचार की कमी दिखाने के लिए फटकार लगाई. इस घटना ने अभिनव की आध्यात्मिक प्रामाणिकता को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.