नई दिल्ली: साल 2013 में शुरू हुए OYO होटल पिछले कुछ समय से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. चेकइन पॉलिसी में किए बदलाव इसकी बड़ी वजह है.बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी चेकइन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. इसके चलते अब अनमैरिड कपल्स ओयो होटल में चेक-इन नहीं कर सकते.
कंपनी के नए दिशा-निर्देशों के तहत कपल्स को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण पेश करना होगा. शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू की गई यह नीति प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संशोधित नियमों के अनुसार यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग दोनों पर लागू होता है.
बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार
साथ ही ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए अपने फैसले के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. नियम में हुए बदलाव के बाद यह सवाल उठ रहा है की आखिर रिलेशनशिप स्टेटस प्रूफ करने के लिए लोगों को किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी.