कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आज शाहजहां शेख के करीबी कारोबारी के कोलकाता और अन्य ठिकानों पर छापा मारा. वहीं, ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ नया केस भी दर्ज किया है. यह मामला जमीन हड़पने के आरोप में है. ईडी ने शाहजहां शेख को चौथा समन भी जारी किया है.
राशन वितरण घोटाले में जारी किया समन
प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल राशन वितरण घोटाले मामले में पेश होने के लिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख को चौथा समन जारी किया. इस समन में शाहजहां को 29 फरवरी को कोलकाता में पेश होने के लिए कहा गया है. राशन घोटाले में टीएमसी नेता मुख्य आरोपी है. वहीं, जमीन हड़पने मामले में एक नया केस दर्ज किया गया है. जिस सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी जारी है.
दस हजार करोड़ का है घोटाला
जांच एजेंसी ने दावा किया है कि बंगाल राशन घोटाल करीब दस हजार करोड़ का है. इस केस में ईडी ने पहले ही ममता सरकार के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी सिलसिले में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम जब शाहजहां शेख के आवास पर छापे मारने गई तो उन पर हमला बोल दिया.
मुद्दे पर गरमाई राजनीति
इस घोटाले को लेकर राज्य में राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीति शुरू हो गई है. टीएमसी ने हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. सरकार ने मनरेगा फंड देना बंद कर दिया है. वहीं पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि राज्य की ममता सरकार इस फंड से भ्रष्टाचार कर रही है.
पढ़ें:प बंगाल: हाईकोर्ट की दखल के बाद संदेशखाली पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, शाहजहां शेख पर की सख्त टिप्पणी