कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेल शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि मेल में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि शहर के कई एयरपोर्ट में बम रखे गए हैं. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों को बढ़ा दिया गया है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने किया खुलासा
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर बम फटने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईमेल में लिखा गया था कि यहां रखे गए बम रामेश्वरम कैफे में रखे गए बम से काफी बड़े और शक्तिशाली हैं. एयरपोर्ट के अलावा शहर के चार अन्य जगहों पर भी बम रखे गए हैं. ये सभी बम दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी भरा मेल फर्जी निकला है. इसके बाद जाकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बता दें, बम फटने की धमकी भरा मेल एयरपोर्ट मैनेजर को भेजा गया था.