अलग होने के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, 'सरकार बनी तो बाहर से करेंगे समर्थन' - Lok Sabha Election 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर अपनी मनसा साफ की. उन्होंने कहा कि अगर I.N.D.I.A. गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है, तो वह उसे बाहर से समर्थन करेंगी. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो - IANS Photo)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली में लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया. ममता बनर्जी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार बनाएगा.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है तो वह उसे बाहर से समर्थन देगी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'सीपीएम-कांग्रेस को हमारे साथ मत गिनें. वे हमारे साथ नहीं हैं. वे भाजपा के साथ हैं. मैं दिल्ली की बात कर रही हूं. हम I.N.D.I. Alliance का नेतृत्व करके, बाहर से पूरी मदद लेकर सरकार बनाएंगे, ताकि बंगाल में मेरी मां-बहनों को कभी दिक्कत न हो, 100 दिन के काम में कभी दिक्कत न आए.'
तृणमूल सुप्रीमो ने बुधवार को हुगली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार रचना बनर्जी के लिए प्रचार किया और अपने चिरपरिचित अंदाज में सीधे भाजपा पर निशाना साधा. श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी को हीरक रानी (हीरा-रानी) कहे जाने के बाद ममता बनर्जी ने शाह के कटाक्ष का जवाब दिया.
ममता ने कहा कि 'कांग्रेस, तो उनकी पार्टी की उम्मीदवार रचना बनर्जी जीत जाएंगी और लॉकेट रानी (लॉकेट-रानी) हार जाएंगी.' आपको बता दें कि हुगली में 20 मई को मतदान होना है. ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली के चिनसुराह में चुनावी रैली की.
हालांकि, इसके बाद उनके भाषण में लॉकेट चटर्जी का विषय नहीं आया. इसके बजाय, उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और भीड़ से कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हर सीट बहुत महत्वपूर्ण है. ममता बनर्जी ने कहा कि 'अगर बीजेपी सत्ता में आई तो किसी का अस्तित्व नहीं रहेगा, मां-बहनों का सम्मान नहीं रहेगा. केंद्र सरकार की नौकरियों में कोई नई भर्ती नहीं होगी.'