कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र से पश्चिम बंगाल के 'बकाया' की मांग को लेकर कल रात धरने पर बैठ गईं. बेहद ठंडे मौसम के बावजूद सीएम बनर्जी ने अपनी पार्टी टीएमसी के नेताओं के साथ धरना जारी रखा. बता दें, धरना शुक्रवार दोपहर को कोलकाता के मैदान इलाके में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने शुरू हुआ. फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास जैसे राज्य मंत्री उन लोगों में शामिल थे जो रात के दौरान घटनास्थल पर बनर्जी के साथ थे.
बता दें, यह धरना भाजपा नीत सरकार पर मनरेगा और पीएम आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का राज्य पर हजारों करोड़ रुपये बकाया रहने के दावे के खिलाफ किया जा रहा है. सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि भाजपा नीत सरकार पर मनरेगा और पीएम आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का राज्य पर हजारों करोड़ रुपये बकाया है. यह धरना रविवार तक 48 घंटे तक जारी रहेगा. बता दें, सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है.
वहीं इधर, पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता कीर्ति आजाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने में शामिल हुए और मंच पर उपस्थित होकर अपनी पूर्ववर्ती पार्टी भाजपा की खूब आलोचना की. कीर्ति आजाद ने कहा कि केवल भगवा रंग ही क्यों? क्या भगवा हिंदू रंग है? पूर्व बीजेपी नेता ने दावा किया कि हिंदू सातों दिन अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करते हैं. कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी भगवा रंग का इस्तेमाल कर पार्टी सिस्टम स्थापित करने की कोशिश कर रही है.