प.बंगाल: ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, बोलीं- कोई दंगा करने आए तो माथा ठंडा रखिए - mamata attacks bjp - MAMATA ATTACKS BJP
Mamata Banerjee attacks bjp: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. नेताओं की बयानबाजी जोरों पर है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमला बोला.
प.बंगाल: ममता बनर्जी का बेजेपी पर हमला (फोटो एएनआई वीडियो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर जांच एजेंसियों के नाम पर केंद्र में बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इसमें वह एक कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं नजर आ रही है.
ममता बनर्जी ने कहा,'कोई दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहो, माथा ठंडा रखो, बी कूल,आप रहें कूल-कूल हम रहेंगे कूल-कूल. उन्होंने कहा कि यहां एक चॉकलेट बम भी फटता है तो वे (बीजेपी) एएनआई को भेज देते हैं. सबको गिरफ्तार कर लो. सबको गिरफ्तार करते करते आपका देश ही सूना हो जाएगा. हम तो सुंदर आसमान चाहते हैं जहां सब लोग एक साथ रह सकेंगे.'
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई. इन घटनाओं को लेकर बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी ने इन घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था लागू करने में विफल रही. इस दौरान कुछ बड़ी घटनाएं भी हुई जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और ईडी (ED) की टीम पर हमला किया गया.
इन घटनाओं में केंद्रीय जांच एजेंसिओं की ओर से जांच शुरू की गई. इसपर भी राजनीति शुरू हो गई. टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. टीएमसी की ओर से कहा गया कि बीजेपी टीएमसी सरकार को बदमान करने का प्रयास कर रही है.