कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने के इतने सालों बाद भी लोग यह नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ था और न ही उन लोगों को मौत की तारीख का कुछ पता है. ममता ने नेताजी के लापता होने की जांच कराने का वादा न निभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
केंद्र द्वारा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को केंद्र सरकार के कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा करने के स्पष्ट संदर्भ में ममता ने कहा कि आज कल राजनीतिक विज्ञापनों के लिए छुट्टियों की घोषणा की जाती है लेकिन उन लोगों के लिए कोई घोषणा नहीं की गयी जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. ममता ने यहां बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कहा, 'यह भारत का दुर्भाग्य है कि इतने वर्षों बाद भी हमारे पास नेताजी की मौत की तारीख नहीं है. हम नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ था। यह शर्मनाक है.'