दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेताजी की 127वीं जयंती पर ममता बोलीं- यह शर्मनाक है कि हम आज तक नहीं जानते कि नेताजी के साथ क्या हुआ था - West Bengal CM Mamata Banerjee

Mamata attacks Centre on Netaji Issue: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी की 127वीं जयंती पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित न किए जाने पर माफी भी मांगी.

Mamata attacks Centre on Netaji Issue
नेताजी की 127वीं जयंती पर ममता का केंद्र पर हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 3:11 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने के इतने सालों बाद भी लोग यह नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ था और न ही उन लोगों को मौत की तारीख का कुछ पता है. ममता ने नेताजी के लापता होने की जांच कराने का वादा न निभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

केंद्र द्वारा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को केंद्र सरकार के कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा करने के स्पष्ट संदर्भ में ममता ने कहा कि आज कल राजनीतिक विज्ञापनों के लिए छुट्टियों की घोषणा की जाती है लेकिन उन लोगों के लिए कोई घोषणा नहीं की गयी जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. ममता ने यहां बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कहा, 'यह भारत का दुर्भाग्य है कि इतने वर्षों बाद भी हमारे पास नेताजी की मौत की तारीख नहीं है. हम नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ था। यह शर्मनाक है.'

देश मंगलवार को नेताजी की 127वीं जयंती मना रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा ने सत्ता में आने से पहले नेताजी के लापता होने की जांच कराने का वादा किया था लेकिन बाद में वह भूल गयी. मैंने 20 वर्षों तक कोशिश की कि नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए लेकिन मैं नाकाम रही, कृपया मुझे माफ कर दीजिए.'

पढ़ें:कांग्रेस 300 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है, कुछ क्षेत्र क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ी जाएं: ममता

ABOUT THE AUTHOR

...view details