हैदराबाद: दिसंबर का महीना खत्म होते-होते सर्दी भी बढ़ने लगी है. देश के कई राज्यों में अब कड़ाके की सर्दी होने लगी है. तापमान लगातार गिरते ही जा रहा है. वहीं, मंगलवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने की सूचना मिली है. इससे ठंड में इजाफा हुआ है. जगह-जगह लोग अलाव जला रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार शाम को भी हल्की बारिश हो सकती है. आइये विस्तार से जाने देश के मौसम का हाल.
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से रवाना होने वाली 20 ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस शामिल हैं. कोहरे के साथ-साथ लगातार कम तापमान और खराब दृश्यता ने समस्याओं को और बढ़ा दिया. देरी से चलने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से मुंबई जाने वाली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस, दुर्ग से दिल्ली जाने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और जबलपुर से दिल्ली जाने वाली जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं.
सबसे पहले उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अब सर्दी का असर दिखने लगा है. वेस्ट यूपी में इस सीजन की पहली बारिश हुई, जिससे मौसम बदल गया और कर्दी का प्रकोप बढ़ गया. विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में ठंड अभी और बढ़ेगी. तापमान भी गिरेगा. वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए बारिश की बात कही गई है. यहां ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, पूरे प्रदेश में कोहरा भी जबरदस्त पड़ेगा.