दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बोले- हमने कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे के लिए 8 महीने तक इंतजार किया

TMC leader Abhishek Banerjee : टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी में सीटों के बंटवारे के लिए आठ महीने तक इंतजार किया. उन्होंने उक्त बातें मीडिया से बातचीत में कहीं. हालांकि उन्होंने कहा कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है.

TMC leader Abhishek Banerjee
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 9:08 PM IST

डायमंड हार्बर (प. बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में मतभेदों के लिए सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने में कांग्रेस पार्टी की विफलता को जिम्मेदार ठहराया.

बनर्जी ने दावा किया कि पिछले आठ महीनों में बार-बार याद दिलाने के बावजूद, कांग्रेस सीट-बंटवारा समझौते पर मुहर लगाने में निष्क्रिय रही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने 'भाजपा के हाथों में खेलने' और राष्ट्रीय स्तर पर सहयोगी होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर बार-बार हमला करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की आलोचना की.

टीएमसी नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'गठबंधन के मानदंडों के अनुसार, सबसे पहली चीज जो आप करते हैं, वह सीट-बंटवारे पर मुहर लगाना है. हमने सीट-बंटवारे के मुद्दे पर मुहर लगाने के लिए आठ महीने तक इंतजार किया था, लेकिन कांग्रेस निष्क्रिय बैठी रही और कुछ भी आगे नहीं बढ़ पाया.'

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पार्टी पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि, अभिषेक बनर्जी ने दोहराया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा बनी हुई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारो को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के रिश्तों में काफी खटास आ गई है.

ये भी पढ़ें - नीतीश के जाने के बाद हरकत में आई कांग्रेस, पीडीपी-एनसी के साथ जल्द डील करेगी पक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details