दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष ने फिर कह दिया 'रील' मंत्री! भड़क गए रेल मंत्री अश्विनी, मच गया सदन में हंगामा - Parliament Monsoon Session

Ashwini Vaishnaw attacks Congress: देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देने के लिए जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े हुए तो विपक्ष के नेता हंगामा करते नजर आए. बार-बार रील मंत्री कहे जाने पर अश्विनी वैष्णव भड़क उठे. फिर क्या हुआ, पढ़ें पूरी खबर....

ANI
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भड़क गए.... (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया. वहीं, विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, हम रील नहीं बनाते...कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए विपक्ष से कहा, हम आप लोगों की तरह शो ऑफ (दिखावा) करने के लिए रील नहीं बनाते. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार ने 2016 में संशोधन लाकर लोको पायलट की कार्य स्थितियों में सुधार किया है.

हम आपकी तरह रील नहीं बनाते, भड़के रेल मंत्री
जब अश्विनी वैष्णव सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसद 'अश्विनी वैष्णव हाय हाय' के नारे लगाने लगे. इसके बाद रेल मंत्री ने अपना आपा खो दिया और संसद में विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाई.

विपक्ष ने फिर से कहा 'रील' मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 वर्षों में वे 1 किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए. आज, वे सवाल उठाने का साहस करते हैं. जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, तो वह दुर्घटनाओं की संख्या बताती थी. रेल दुर्घटनाएं 0.24 प्रतिशत से घटकर 0.19 प्रतिशत होने पर ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब यह 0.19 प्रतिशत से घटकर 0.03 प्रतिशत हो गई है, तो वे इस तरह का आरोप लगाते हैं. क्या यह देश इसी तरह चलेगा?'

...पब्लिसिटी के लिए, दिखावे के लिए रील बनाते हैं
उन्होंने आगे कहा, 'रेलवे के सुधार के लिए सबको साथ आना होगा. सपा और कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत अयोध्या के पुराने रेलवे स्टेशन की दीवार की तस्वीर साझा करके नए रेलवे स्टेशन के डैमेज होने की बात कही थी, जो झूठ निकला. सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल सेना की मदद से कांग्रेस झूठी बातें फैलाती है. क्या वे उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेलवे से यात्रा करते हैं. हम वे लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप जैसे लोग केवल और केवल पब्लिसिटी के लिए, दिखावे के लिए रील बनाते हैं.'

अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
रेल मंत्री ने कहा, '2005 में बनाए गए एक नियम के अनुसार लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय तय होता है. 2016 में नियमों में संशोधन कर लोको पायलटों को और अधिक सुविधाएं दी गईं, और सभी रनिंग रूम-558 को वातानुकूलित बनाया गया. लोको कैब बहुत अधिक कंपन करती हैं व गर्म होती हैं, इसलिए 7,000 से अधिक लोको कैब को वातानुकूलित बनाया गया. यह उन लोगों के समय में शून्य था, जो आज लोको पायलटों के साथ रील बनाकर सहानुभूति दिखाते हैं.'

क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा?
वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है, ''...जो रेलवे ट्रैक बनाने के लिए जिम्मेदार है, उन्होंने हरियाणा में एक इंच भी रेलवे ट्रैक नहीं बनाया है और वह रीलों की बात कर रहे हैं... उनका (अश्विनी वैष्णव) बयान अहंकार दर्शाता है और मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.'

ये भी पढ़ें:लोकसभा में शिक्षा मंत्रालय के लिए अनुदान की मांग पर चल रही है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details