दिल्ली

delhi

कोलकाता रेप-मर्डर केस: ईडी की टीम की 3 जगहों पर छापेमारी, संदीप घोष से जुड़े हैं ठिकाने - Trainee Doctor Murder Rape Case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 8:23 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 4:05 PM IST

Trainee Doctor Murder Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ईडी की एंट्री हो गई है. ईडी ने तीन जगहों पर छापेमारी की है.

TRAINEE DOCTOR MURDER RAPE CASE
ईडी की टीम की 3 जगहों पर छापेमारी (ETV Bharat)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईडी ने आज शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीमों ने 3 जगहों पर रेड मारी की. ईडी की टीम हावड़ा, सोनारपुर और हुगली पहुंची हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की गई है.

बता दें, 9 अगस्त को सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ फिर उसके बाद हत्या कर दी गई. घटना के आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है. इस रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. कोलकाता में एक छात्र संघ ने भी नबन्ना मार्च निकाल कर विरोध किया था. इसके लिए पूरे शहर में करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. पुलिस ने नबन्ना मार्च को तितर-बितर के लिए लाठीचार्ज की और आंसूगैस के गोले छोड़े.

छात्र संघ की मांग है कि पीड़िता को न्याय मिले, रेप के दोषी को मौत की सजा दी जाए और सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें. वहीं, गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको रुपये देने की पेशकश की थी. इसके साथ-साथ जबतक पीड़िता का अंतिम संस्कार नहीं हुआ तब तक करीब 300 से 400 पुलिसकर्मी उनको घेरे थे और जैसे ही अंतिम संस्कार हुआ वैसे ही सारे पुलिसकर्मी मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि पुलिस साथ देने के लिए होती है ना कि संवेदनहीनता दिखाने के लिए.

पढ़ें:कोलकाता रेप-मर्डर केस: रोते हुए परिजनों को दिया पैसे का लालच, अंतिम संस्कार होते ही मौके से भागी पुलिस - Kolkata Rape Murder Case

Last Updated : Sep 6, 2024, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details