दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें - NEWSTIME 17TH APRIL 2024 - NEWSTIME 17TH APRIL 2024

NEWSTIME : गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना. वहीं, अयोध्या राम मंदिर में आज हुआ रामलला का सूर्य तिलक. राम नवमी के मौके पर पहली बार भक्तों ने किए रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन. पढ़ें पूरी खबर...

Watch today's 10 biggest news of the day in a quick manner in NEWSTIME.
NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 7:52 PM IST

हैदराबाद : ये हैं बुधवार, 17 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

  1. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थम चुका है. पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट. इस चरण में तमिलनाडु और पुदुचेरी की सभी सीटों पर मतदान होना है.
  2. गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना. राहुल बोले - आरआरएस और भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे.
  3. छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ चले ऑपरेशन पर अमित शाह ने दी जवानों को शाबाशी. प्रदेश सहित पूरे देश में नक्सलवाद को खत्म करने की कही बात. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 29 नक्सली.
  4. चुनाव प्रचार के लिए असम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी. चुनावी रैली में विपक्ष पर साधा निशाना. मोदी बोले- कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को सिर्फ समस्याएं दीं और अलगाववाद को बढ़ावा दिया.
  5. अयोध्या राम मंदिर में आज हुआ रामलला का सूर्य तिलक. राम नवमी के मौके पर पहली बार भक्तों ने किए रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन. पीएम मोदी ने वर्चुअल तौर पर देखा रामलला का तिलक.
  6. दुबई में खराब मौसम के चलते कोच्चि से दुबई के लिए चार उड़ानें रद्द. फ्लाई दुबई, इंडिगो और एमिरेट्स की उड़ाने की गईं रद्द. भारी बारिश से दुबई एयरपोर्ट के रनवे पर हुआ भारी जलभराव.
  7. आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव का बड़ा बयान. बोले - दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद भी भारत रहेगा गरीब देश. एक अमीर देश बनने का मतलब विकसित देश बनना नहीं होता.
  8. रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत. रेलवे ने जनरल टिकटों के भुगतान को लेकर जारी किए नए नियम. अब UPI का इस्तेमाल कर जनरल टिकट के लिए भुगतान कर पाएंगे यात्री.
  9. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को नया कोच नियुक्त किया है.
  10. आज पूरे देश में मनाया जा रहा राम नवमी का त्योहार. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी, कंगना रनौत और माधुरी दीक्षित ने दी राम नवमी की शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details