हैदराबाद: ये हैं बुधवार, 21 फरवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.
- किसानों का आंदोलन जारी. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर तनाव. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले. किसानों ने गोली चलने का किया दावा. सरकार ने अगले दौर की बातचीत का दिया ऑफर.
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव. दोनों पार्टियों ने दी सहमति. सूत्रों के अनुसार 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस.
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 115 करोड़ रुपये के कुल बकाया टैक्स में से कांग्रेस के खाते से 65 करोड़ रुपये किये रिकवर. कांग्रेस पार्टी ने वसूली के खिलाफ ITAT में शिकायत दर्ज करवाई है.
- यूनान के पीएम भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों देशों के पीएम के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसमें भारत और यूनान ने व्यापार, रक्षा उत्पादन समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.
- भारत और चीन के बीच 21 वें दौर की सैन्य वार्ता खत्म. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में LAC के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सद्भाव को बनाए रखने पर सहमति जताई है.
- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तनाव जारी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर मामले को लेकर राजनीति करने का लगाया आरोप. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद बोले- ममता सरकार सच्चाई छिपाना चाहती है. रेप के मामले को लेकर टीएमसी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने पर हुआ समझौता. पीएमएलएन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ एक बार फिर प्रधान मंत्री की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पीपीपी नेता आसिफ अली ज़रदारी राष्ट्रपति बनेंगे.
- आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा कायम. टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल. यशस्वी जायसवाल 15वें नंबर के टेस्ट बैटर बने.
- शेयर बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स 434 अंक टूटा, निफ्टी 22,100 के नीचे, Zee का शेयर14 फीसदी गिरा.
- एक-दूजे के हुए रकुल प्रीत-जैकी भगनानी, सिख और सिंधी रीति-रिवाजों से हुई लव-बर्ड की ग्रैंड वेडिंग.