हैदराबाद : ये हैं 19 फरवरी की दिन-भर की 10 बड़ी खबरें...
- पीएम मोदी ने आज लखनऊ में 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पीएम ने आगे कहा कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम कर रहा है.
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान उठे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई. सुनवाई से पहले आम आदमी पार्टी को लगा झटका, उनके तीन पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया. कोर्ट ने कहा- पीठासीन अधिकारी पर चलना चाहिए मुकदमा.
- समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटों को लेकर कांग्रेस के साथ सहमति नहीं बनेगी, तब तक अखिलेश यादव कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्र में शामिल नहीं होंगे.
- कांग्रेस नेता कमलनाथ पर अटकलें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. कांग्रेस सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया है. उन्हें कहा गया है कि बेटा भाजपा में और पिता कांग्रेस में ये नहीं चलेगा'
- पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी. किसान नेताओं ने कहा- केंद्र सरकार के साथ हुई बातचीत पर सभी किसान संगठन कर रहे विचार.
- टाटा समूह का कुल मार्केट कैप 365 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ हो गया है. यह पाकिस्तान की जीडीपी से अधिक है. IMF के अनुमानों के मुताबिक पाकिस्तान की जीडीपी 341 बिलियन डॉलर है.
- पाकिस्तान में सरकार बनाने को लेकर नहीं बन रही सहमति. पीपीपी और पीएमएलएन के बीच बातचीत जारी है. इस बीच पाक सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया.
- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 280 अंकों के उछाल के साथ 72,693 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,116 पर क्लोज हुआ
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को विश्व चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में फायदा मिला है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
- शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी की पहली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है. इससे पहले शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे.