हैदराबाद : ये हैं 16 जनवरी की दिन-भर की 10 बड़ी खबरें...
- पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को 9750 करोड़ की सौगात दी है. रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया. इसके साथ ही गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अबकी बार NDA 400 पार का नारा दिया.
- आयकर विभाग ने कांग्रेस के चार बैंक खातों को किया सीज. युवा कांग्रेस का बैंक खाता भी किया फ्रीज. आयकर विभाग ने पार्टी पर समय रहते जानकारी नहीं देने का लगाया आरोप था.
- कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज होने पर पार्टी नेताओं में काफी गुस्स देखा गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैंक खाते सीज होने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान. उन्होंने कहा है कि सरकार के इस कदम से देश में बहुदलीय व्यवस्था खतरे में आ गई है.
- पश्चिम बंगाल में संदेशखाली विवाद पर राजनीति गर्म. मामले पर भाजपा और टीएमसी आमने-सामने. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है.
- अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का किया था आह्वान, लेकिन पूरे देश में इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ा.
- रक्षा मंत्रालय ने आज बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए नौ मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 6 पेट्रोल एयरक्राफ्ट खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी है.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी बीमार हो गई हैं, बुशरा की बहन ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बुशरा बीबी के खाने से छेड़छाड़ की जा रही है.
- राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट ने जड़ा शानदार शतक, स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन, भारत के पास 238 रन की लीड, रविचंद्रन अश्विन, दिग्गज अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेटीएम को फास्टैग सेवा के लिए 30 ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से हटा दिया है.
- गोविंदा की भांजी कश्मीरा ईरानी ने रचाई शादी, अक्षत सक्सेना संग राजस्थान में हुई एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंंग.