हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में "अंत" को लेकर गर्माई सियासत, JJP और INLD में सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग - Loksabha Election 2024

War on social media between INLD and JJP leaders of Haryana : हरियाणा के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज़ हो गई है. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "जननायक जनता पार्टी का राजनीतिक ही नहीं सामाजिक अंत भी तय है." इसके जवाब में जेजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री अनूप धानक ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया और लिखा कि " अंत किसका हुआ है इसका फ़ैसला हरियाणा की जनता पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कर चुकी है."

War on social media between INLD and JJP leaders of Haryana Loksabha Election 2024
JJP और INLD में "अंत" को लेकर जुबानी जंग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 11:07 PM IST

चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आती जा रही है, वैसै-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ होती जा रही है. अब हरियाणा की सियासत भला इससे कैसे पीछे रहे. यहां के नेताओं ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हथियार बनाते हुए एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज़ कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग

हरियाणा में अब इनेलो(INLD) और जेजेपी (JJP) नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. दरअसल अभय सिंह चौटाला ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि " ये तुम्हारा राजनीतिक नहीं सामाजिक अंत है. किस स्वार्थ में तुमने गद्दारी की थी, ताऊ देवीलाल और ओम प्रकाश चौटाला जी के साथ, उन लाखों कार्यकर्ताओं के साथ जो 50 सालों से देवीलाल जी की बनाई पार्टी के प्रति ईमानदार थे. माफी और घर वापसी के ढोंग से पहले जवाब दो. किस साजिश के तहत तुमने पार्टी में फूट डाल कर 2019 में जीते जिताए चुनाव को हराने का काम किया था?. किस लालच में तुमने लोकदल के समर्पित कार्यकर्ताओं को अपूरणीय क्षति दी, कौनसी डील में तुमने अपना ईमान बेचा था. जिन चौटाला साहब की दुहाई दे रहे हो, उनका हालचाल जानना तो दूर तुमने तो आधी रात में चौटाला साहब को प्रताड़ित करने के लिए हॉस्पिटल से जेल में भेज दिया था."

ये भी पढ़ें :जेजेपी और इनेलो के एक होने के मसले पर तकरार, अभय चौटाला ने कहा- जेजेपी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं अजय चौटाला

रामपाल माजरा ने किया जेजेपी पर वार

अभय सिंह चौटाला के इस पोस्ट को अटैच करते हुए इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) के अपने हैंडल से पोस्ट करते हुए जननायक जनता पार्टी (JJP) पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि "जननायक जनता पार्टी का राजनीतिक ही नहीं सामाजिक अंत भी तय है."

अनूप धानक ने किया पलटवार

जैसे ही उनका ये पोस्ट आया, जेजेपी की तरफ से भी पलटवार आया. जेजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री अनूप धानक ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया और लिखा कि " अंत किसका हुआ है इसका फ़ैसला हरियाणा की जनता पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कर चुकी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद न आपके दल का नाम बचेगा, न चुनाव आयोग की तरफ़ से निशान बचेगा. दुख इस बात का है कि इतना बड़ी पार्टी और विचारधारा का विनाश एक आदमी के अहंकार, व्यभिचार और व्यवहार और आप जैसे चाटुकार की वजह से हो गया है."

ये भी पढ़ें :गर्मी बढ़ने के साथ ही हरियाणा में चुनावी तपिश भी बढ़ी, नेताओं के एक दुसरे पर जुबानी हमले तेज

ये भी पढ़ें :अभय चौटाला का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस की बीजेपी से है मिलीभगत, न तो संगठन बनाया और ना ही की उम्मीदवारों की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details