चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आती जा रही है, वैसै-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ होती जा रही है. अब हरियाणा की सियासत भला इससे कैसे पीछे रहे. यहां के नेताओं ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हथियार बनाते हुए एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज़ कर दिए हैं.
सोशल मीडिया पर जुबानी जंग
हरियाणा में अब इनेलो(INLD) और जेजेपी (JJP) नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. दरअसल अभय सिंह चौटाला ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि " ये तुम्हारा राजनीतिक नहीं सामाजिक अंत है. किस स्वार्थ में तुमने गद्दारी की थी, ताऊ देवीलाल और ओम प्रकाश चौटाला जी के साथ, उन लाखों कार्यकर्ताओं के साथ जो 50 सालों से देवीलाल जी की बनाई पार्टी के प्रति ईमानदार थे. माफी और घर वापसी के ढोंग से पहले जवाब दो. किस साजिश के तहत तुमने पार्टी में फूट डाल कर 2019 में जीते जिताए चुनाव को हराने का काम किया था?. किस लालच में तुमने लोकदल के समर्पित कार्यकर्ताओं को अपूरणीय क्षति दी, कौनसी डील में तुमने अपना ईमान बेचा था. जिन चौटाला साहब की दुहाई दे रहे हो, उनका हालचाल जानना तो दूर तुमने तो आधी रात में चौटाला साहब को प्रताड़ित करने के लिए हॉस्पिटल से जेल में भेज दिया था."
ये भी पढ़ें :जेजेपी और इनेलो के एक होने के मसले पर तकरार, अभय चौटाला ने कहा- जेजेपी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं अजय चौटाला
रामपाल माजरा ने किया जेजेपी पर वार