नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. विस्थापित कश्मीरियों के वोटिंग के लिए दिल्ली में भी चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें जम्मू-कश्मीर हाउस, दिलशाद गार्डन, नजफगढ़ और शालीमार बाग शामिल है. कश्मीरी पंडित के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्रों पर विस्थापित कश्मीरी पंडित बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वोटर्स और चुनाव कर्मचारियों के आलावा किसी को भी मतदान केंद्रों तक पहुंचने की इजाजत नहीं है.
दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित अर्वाचिन इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में विस्थापित कश्मीरी ने अपना नाम मतदान किया. यहां पर जम्मू कश्मीर की आठ अलग-अलग विधानसभा सीटों के 77 मतदाताओं के लिए अलग-अलग 13 बूथ बनाए गए हैं. इन 77 मतदाताओं में से 23 मतदाता दोपहर 2 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने बूथों पर कर चुके हैं. शाम 6 बजे तक यहां पर मतदान होना है. यहां के पीठासीन अधिकारी हर दो-दो घंटे पर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेज रहे हैं.