अलीगढ़:देश में लोकतंत्र का सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में जहां उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन-रात प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन मतदान के लिए लोगों को लगातार अभियान चलाकर जागरू कर रहा है. इस मुहिम को अनोखे ढंग से बढ़ाने के लिए अलीगढ़ के एक व्यक्ति ने शादी के कार्ड का सहारा लिया है. समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय ने ने अपने भतीजे की शादी के कार्ड पर मतदान जागरूकता के अलग-अलग तरह के स्लोगन छपवा दिए हैं. ताकि रिश्तेदार मतदान के प्रति जागरूक होकर राष्ट्र हित में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
चुनाव का पर्व, देश का गर्वःबता दें कि संतनगर निवासी कालीचरण वार्ष्णेय के भाई की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए भाई के परिवार की जिम्मेदारी वह खुद निभा रहे हैं. कालीचरण अपने भतीजे अंकुश वार्ष्णेय की शादी 21 अप्रैल को करने जा रहे हैं. जिसके शादी के कार्ड पर भारत माता की फोटो के साथ मतदान से जुड़े स्लोगन छपवाए हैं. जैसे 'पहले करें मतदान, फिर खानपान...छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान'. इसके साथ ही कार्ड पर बड़े अक्षरों में 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' भी छपवाया है.
देश और हिंदुत्व के लिए आठवां वचन लेंगेःकार्ड के दूसरे पेज पर लिखवाया है ' भारत राष्ट्र आज विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है. बाहरी और भीतरी शक्तियां देश को तोड़ने में जुटी हैं. ऐसे में हमने समाज में देश प्रेम की भावन जागृत करने के लिए अपने पुत्र अंकुर वार्ष्णेय व सुगंधी वार्ष्णेय के शादी के अवसर पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष सात फेरे तथा देश एवं हिंदुत्व की रक्षा के लिए आठवां वचन लेने का निश्चय किया है. कृपया पधार कर नव युगल को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से अभिसिंचित करें.